रायपुर. बीजेपी-कांग्रेस के बीच हुई पत्थरबाजी पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, ”मुझे लगता है कि जिस दौर की राजनीति हमने देखी है और बीते 15 सालों में जो हालत देख रहे है, उसमें बिलो बेल्ट जाकर प्रहार लोग एक दूसरे के खिलाफ कर रहे हैं. राजनीति में जीत-हार चलती रहती है. लेकिन जीत-हार के लिए इतनी गिरावट पर जाना मैं किसी तरह से उचित नहीं मानता.

रमन सिंह ने रायपुर में बीजेपी की आगामी कार्यसमिति की बैठक के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय तैयार है जिस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आदेश देंगे, हम राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक करा सकते हैं. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के आयोजन के लिए अब सक्षम हो गया है. अब मुझमें आमंत्रित करने की हिम्मत आ गई है.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय कार्यसमिति की आगामी बैठक रायपुर में कराने को लेकर सुगबुगाहट तेज़ है. हालांकि किसी नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन नया प्रदेश कार्यालय इस तरह के किसी भी आयोजन को लेकर तैयार है इसलिए माना जा रहा है कि ये प्रदेश बीजेपी की ओर से रखा जा सकता है. माना जा रहा है कि हिमाचल और गुजरात के चुनाव के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी.