दीपावली से पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) से अनुमति मिल गई है। हालांकि अदालत ने इसे लेकर कई सख्त शर्तें भी रखी हैं। इस फैसले पर बीजेपी और दिल्ली सरकार दोनों ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों के उपयोग की सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा: “दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार। यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है।” सीएम ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि इस दीपावली ग्रीन पटाखों का ही उपयोग करें, जिससे त्योहार की रौनक बनी रहे और पर्यावरण सुरक्षित रहे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस दीपावली नागरिकों से अपील की है कि केवल ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें, जो पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम धुआं और कम आवाज करते हैं और पर्यावरण को कम नुकसान पहुँचाते हैं। सीएम ने कहा, “दिल्ली सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक बरकरार रहे और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। इस दीपावली, हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ उत्सव और पर्यावरण संरक्षण का सामंजस्य स्थापित करें और ‘हरित एवं खुशहाल दिल्ली’ के संकल्प को साकार करें।” उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय न केवल जनभावनाओं को ध्यान में रखता है, बल्कि स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प को भी मजबूत करेगा।

ग्रीन पटाखों को सीमित मात्रा में चलाने की अनुमित

पिछले कई वर्षों से दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था, क्योंकि दीपावली के दौरान शहर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता था। इस बार सुप्रीम कोर्ट ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला दिया है कि ग्रीन पटाखों को सीमित मात्रा में चलाने की अनुमति दी जाए। ग्रीन पटाखे सामान्य पटाखों की तुलना में लगभग 30% कम प्रदूषण फैलाते हैं।

अधिकृत दुकानों से ही खरीदे जा सकेंगे पटाखे

दिल्ली सरकार ने दीपावली पर ग्रीन पटाखों की सप्लाई, बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी रखने का ऐलान किया है। इसके तहत पटाखे केवल अधिकृत दुकानों से खरीदे जा सकेंगे और तय समय पर ही जलाए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह दीपावली हम सबके लिए संदेश लेकर आई है – त्योहार की खुशी और प्रकृति की सुरक्षा दोनों साथ-साथ। हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ ‘हरित और खुशहाल दिल्ली’ के संकल्प को साकार करें।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक