दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के बीच डीटीसी (DTC) की अंतर-राज्यीय बस सेवा शुरू की। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में और भी ऐसी बसें चलाई जाएंगी, जिससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा और आसान होगी। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम गुप्ता ने सरकारी अधिकारियों की तुलना भगवान हनुमान से की। उन्होंने कहा “आप उनकी पूँछ में आग लगाइए और ये लोग और मेहनत से काम करेंगे।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के बीच डीटीसी अंतर-राज्यीय बस सेवा की शुरुआत करते हुए अधिकारियों की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा “हमारे सरकारी अधिकारी भगवान हनुमान की तरह हैं। आप उनकी पूँछ में आग लगा दीजिए, और वे बहुत मेहनत से काम करेंगे। जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, अधिकारियों को काम करने का एक आदर्श माहौल मिल रहा है, और वे नए-नए विचारों के साथ आ रहे हैं।”
अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर महीने किसी न किसी नए राज्य के लिए बसें शुरू की जाएं। सीएम ने परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और विभाग के अधिकारियों से कहा “जब मैं मुख्यमंत्री बनी, तो मैं हमेशा सोचती थी कि उत्तराखंड की बसें यहां क्यों चलती हैं और उत्तर प्रदेश की बसें भी दिखती हैं। लेकिन दिल्ली की बसें कहां हैं जो दूसरे राज्यों में चलती हैं? पिछली सरकार ने उन्हें रोक दिया था। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ नहीं किया कि राजस्व पैदा हो।”
सीएम ने बताया कि सरकार बस रूटों की तर्कसंगतता (rationalisation) पर काम कर रही है। उन्होंने कहा “कुछ रूटों पर 15 बसें चल रही थीं, जबकि कुछ पर एक भी नहीं। हम रूटों को तर्कसंगत बना रहे हैं ताकि हर रूट पर बसों की सही संख्या हो।” उन्होंने पिछली सरकार की प्रणाली पर भी कटाक्ष किया “अगर महरौली में कोई बस खराब हो जाती थी, तो उसे ठीक करने वाले कर्मचारी नरेला से आते थे, जिससे बेवजह देरी होती थी। हमने अब एक ऐसी प्रणाली लागू की है जहां वाहन सबसे नज़दीकी डिपो से आएँगे। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी और ट्रैफिक जाम भी कम होगा।”
कैबिनेट मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि डीटीसी अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाए। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नई बस सेवा दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी को उत्तर प्रदेश के बड़ौत से जोड़ती है। इससे यात्रियों और छात्रों के लिए रोज़ाना यात्रा के विकल्पों में काफी सुधार होगा।
इस बस रूट की कुल लंबाई लगभग 60 किलोमीटर है और इसका किराया किफायती रखा गया है। न्यूनतम किराया ₹32 तय किया गया है, जबकि महाराणा प्रताप आईएसबीटी से बड़ौत तक की पूरी यात्रा के लिए अधिकतम किराया ₹125 है। नई बस सेवा दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से शुरू होगी और रास्ते में खजूरी खास, भजन पुरा, लोनी बस स्टेशन/यूपी बॉर्डर, लोनी, मंडोला, खेकड़ा, काठा, बागपत, गोरिपुर, सरूरपुर और त्योधड़ी से होते हुए बड़ौत पहुंचेगी। वापसी में भी यही रूट अपनाया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक