जीएसटी बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से जुड़ी विभिन्न चीजों पर जीएसटी घटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी घटाकर जनता को बड़ा उपहार दिया है, देश के करोड़ों करोड़ों लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हेल्थ में इंश्योरेंस में घर से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों पर जीएसटी कम किया है। प्रधानमंत्री ने जनता की एक-एक जन के मन की बात जानकर जीएसटी में रीकंसीडर किया है।

उन्होंने कहा कि आज हमारे छोटे से लेकर बड़े व्यापार मजबूती के साथ चल पाएंगे। प्रधानमंत्री के फैसले से दिल्ली बहुत खुश है हम दिल्ली के हर नागरिक की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य और बीमा में जीएसटी शूण्य प्रतिशत कर दिया है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि शिक्षा को लेकर बड़ा काम प्रधानमंत्री ने कर दिया है। शिक्षा सामग्री पर जीएसटी नहीं देना होगा। प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा में बड़ी छूट दी है इससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सकेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m