प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) को गाली देने के मामले पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने भी विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को “खराब परवरिश” का उदाहरण बताया। सीएम गुप्ता ने कहा “इस तरह के बयान खराब परवरिश और धरती माता, भारत माता या मां शब्द के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाते हैं।”

CM गुप्ता ने कहा “विपक्षी नेताओं का यह व्यवहार बेहद शर्मनाक है। सीता मां की धरती पर हमारी किसी भी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। देश की जनता देश के प्रधानमंत्री की मां के बारे में बुरा-भला कहने जैसी घटिया सोच और घटिया राजनीति को नकारती है। एक महिला होने के नाते, मैं ईमानदारी से कहती हूं कि मां का अपमान वही लोग कर सकते हैं जिन्हें न तो धरती माता, न भारत माता और न ही मां शब्द का सम्मान पता है। ऐसे लोग देश में पले-बढ़े हैं या कहीं और? यह उनकी परवरिश पर सवालिया निशान है।”
इससे पहले दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी थी कि बिहार में एक राजनीतिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को गालियां देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आरोपी को इंडिया ब्लॉक के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहते हुए देखा गया था।
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा “बिहार में कांग्रेस-आरजेडी ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। देश इसके लिए कांग्रेस-राजद को कभी माफ नहीं करेगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक