दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)ने शुक्रवार को एक सरकारी कार्यालय(Government Office) में स्वच्छता अभियान के तहत खुद झाड़ू उठाई. उनकी सरकार ने ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ नामक एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य एक महीने के भीतर स्थिति में सुधार लाना है. इस अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय पहुंचीं, जहां की गंदगी देखकर वे काफी निराश हुईं. उन्होंने कार्यालय के एक हिस्से में सफाई करते हुए सवाल किया कि क्या यहां छह महीने या सालभर में भी सफाई नहीं होती?

मुख्यमंत्री कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय की स्थिति देखकर अत्यंत दुखी हुईं और आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह उनका इस दफ्तर में पहला दौरा है और यहां के हालात देखकर उन्हें निराशा हुई है. पंखा गिरने का खतरा है और छत से पानी टपक रहा है. मुख्यमंत्री ने दफ्तर के हर कोने का निरीक्षण किया, पुराने इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ को हटाया, बेकार के पोस्टर और फाइलें बाहर निकालीं. इसके बाद, उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर कमरे की सफाई करने का कार्य प्रारंभ किया.

सरकारी दफ्तर की हालत देखकर दुखी हुईं CM रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस इमारत में 2021 में आग लगी थी, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है. रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पिछली आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शीशमहल पर करोड़ों रुपये खर्च किए, जबकि सरकारी दफ्तरों की स्थिति सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

ED की फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी, नकली सॉफ्टवेयर बेचकर अमेरिकी नागरिकों से कमाए 100 करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय की स्थिति देखकर उन्हें खेद हो रहा है. उन्होंने घोषणा की कि नए सचिवालय की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जिसमें सभी विभाग काम कर सकेंगे. नए सचिवालय के लिए स्थान की तलाश की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है और पहले चरण में सभी विभाग अपने कार्यालयों की सफाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने ई-वेस्ट और पुराने फाइलों को हटाया है, और कबाड़ को साफ करने के लिए सरकारी नियमों की पुनरावलोकन की आवश्यकता है.

31 अगस्त तक चलेगा अभियान

दिल्ली सरकार का स्वच्छता अभियान एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसमें हर गली, स्कूल, बाजार और पार्क को साफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज से “कूड़े से आजादी” अभियान की शुरुआत हो रही है. यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने का एक संकल्प है. दिल्ली सरकार के सभी विभाग इस कार्य में पूरी ताकत से जुटे हैं, और हर विधायक, पार्षद तथा कर्मचारी इसके लिए जिम्मेदार हैं. इस अवधि में हम सब मिलकर एक नया इतिहास रचेंगे, हर सड़क, बस्ती और बाजार को साफ करेंगे, कूड़े को हटाएंगे और हरियाली बढ़ाएंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को दिल्ली में गति देने वाला एक जनांदोलन है. आइए, हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और गौरवशाली बनाएं.