दिल्ली। इन दिनों देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसी के चलते केदारनाथ में आठ घंटे तक दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री फंसे रहे।
दरअसल खराब मौसम के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई मंत्री व अधिकारी आठ घंटे तक केदारनाथ में फंसे रह गए। ये सभी केदारनाथ धाम दर्शन करने गए थे। शाम पांच बजे किसी तरह से हेलीकॉप्टर से इन लोगों को केदारनाथ से बाहर भेजा गया। खराब मौसम के कारण इनको गौचर में ही आईटीबीपी कैंप में रात्रि प्रवास कराया गया।
दरअसल, सोमवार को सुबह से ही केदारनाथ में तेज बर्फबारी होती रही। सुबह आठ बजे बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मंदिर मार्ग पर बाबा की डोली के साथ गए। डोली को विदा करने के बाद सीएम योगी को करीब नौ बजे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होना था लेकिन बर्फबारी के चलते हेलीकॉप्टर केदारनाथ नहीं पहुंच सका। इसके बाद प्रशासन व पुलिस की मशक्कत शुरू हुई और आखिरकार शाम पांच बजे इन मुख्यमंत्रियों को वहां से निकाला जा सका।