मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर अब छत्तीसगढ़ की बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार एक्शन मोड पर है. विधानसभा में सरकार ने गैर क़ानूनी धर्मांतरण रोकने के लिए बिल पारित किया है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव का धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
बता दें कि सीएम साय ने धर्मांतरण को लेकर कहा, भारत देश एक धर्म निरपेक्ष देश है. कोई व्यक्ति किसी भी धर्म को अपनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन गरीबी,अशिक्षा और प्रलोभन देकर या बहला-फुसलाकर किसी का धर्म परिवर्तन कराया जाता है यह गलत बात है और यह बर्दाश्त नहीं होगा.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को दुर्ग शहर में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया था, जिसमें हिंदूवादी संगठन और मिशनरी समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है. विधानसभा में सरकार ने गैर क़ानूनी धर्मांतरण रोकने के लिए बिल पारित किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें