रायपुर. BJP प्रदेश कार्यालय में जनजातीय गौरव दिवस की कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला को लेकर CM विष्णुदेव साय ने कहा, 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाएंगे. इस दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. हमने राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया है. मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शामिल होंगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मार्च 2026 में नक्सलवाद खत्म होगा. इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, हमारी सरकार बनने के बाद लगातार सफलता मिली है. लगातार नक्सली न्यूट्रलाइज किए जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री का लक्ष्य जरूर पूरा होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

