रायपुर। नवरात्रि पर देश-प्रदेश में माता के भक्तों का श्रद्धाभाव देखते ही बन रहा है. माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक उमड़ी पड़ी है. जगह-जगह जसगीत सुनाई पड़ रहा है. इन सबके बीच एक नया जसगीत ‘माता के किरपा छाए सांय-सांय’ अलग ही उत्साह और उमंग पैदा कर रहा है, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है. यह भी पढ़ें : BREAKING: CGMSC घोटाले में हाई कोर्ट ने खारिज की आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका…

‘माता के किरपा छाए सांय-सांय’ जसगीत के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि की प्रदेशवासियों को हृदय से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘छत्तीसगढ़ मा सुराज ह भाए, तोरे ममता मा समाए, समाए हो मईया, माता के किरपा छाए हो मां’. दुर्गा मईया के आसीरवाद ले हमर सरकार ह जनता के समृद्धि अउ खुशहाली बर नवा-नवा उदीम करत हे. हमर छत्तीसगढ़ ह विकास के रद्दा म आघू बढ़त हे. संगवारी हो, सुनव हमर सरकार के काम के ऊपर बने ए पचरा जसगीत ल… जय माता दी!