सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी टैक्स दर में किए गए बदलाव को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश की जनता के लिए फ़ायदेमंद बताया है. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों के जीवन में बदलाव आएगा, साथ ही व्यापार व्यवस्था सुलभ होगी.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : सीएम साय रायपुर-रायगढ़ के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, टैगोरनगर में पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर का शिलान्यास आज, प्रोफेसर भर्ती के लिए अब 12 सितंबर को होगा दस्तावेज सत्यापन, राजीव भवन में प्रेसवार्ता करेगी युवा कांग्रेस

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाचार एजेंसी से चर्चा में कहा कि जीएसटी टैक्स दर में किए गए बदलाव का फायदा आम लोगों को नवरात्रि पर्व से मिलेगा. इस बदलाव से भारत बहुत शक्तिशाली देश के तौर पर उभरोगा. छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं.