रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा और इलेक्शन कमीशन के बीच वोट चोरी का गठबंधन बताया है. रक्षाबंधन जैसे पर्व के जरिए की गई इस तरह की टिप्पणी पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी आतंकी हैंडलर्स से ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : CG News : शिवनाथ नदी में डूबकर 2 युवकों की मौत, 48 घंटे के भीतर दो हादसे

पंकज कुमार झा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विट को टैग करते हुए अपने ट्विट में लिखा है कि कांग्रेस अब कोई मामूली विषय या राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रह गयी है. इसके सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी भी आतंकी हैंडलर्स से अधिक खतरनाक होते जा रहे हैं. किसी न किसी बहाने भारतीय त्यौहारों का उपहास करना, सनातन को नीचा दिखाना, कभी कैंसर तो एड्स आदि कहना इनकी सोची-समझी साजिश है.

झा ने कहा कि अब एनआईए या अन्य सक्षम एजेंसियों को पड़ताल करना होगा कि आखिर कौन लोग हैं जो आज कांग्रेस का सोश्यल मीडिया चला रहे हैं. केवल राजनीतिक आकांक्षा से तो ऐसे पोस्ट लगातार नहीं किए जा सकते. कुछ अलग खिचड़ी पक रही है. देश को हर तरह से अस्थिर करने, बहुसंख्यक जनता को उकसा कर कुछ ‘बड़ा’ करने का षड्यंत्र है शायद. ये चाह रहे हैं कि अत्यधिक सहिष्णु हिंदू अपनी सहिष्णुता छोड़ दें.

अंत में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने लिखा है कि बहुत ही शातिर और खतरनाक लोग हैं ये, किसी भी आतंकी संगठन से अधिक खतरनाक. कोई राजनीतिक दल तो ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकता. ध्यान देना होगा अब…