रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के स्टैंड पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन ऐसा कोई दिन नहीं होता जब राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने हिप्पोक्रेसी का कोई न कोई उदाहरण प्रस्तुत नहीं करते हों.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया से लीक हो रही नक्सल ऑपरेशनों की रणनीति! चिंतित पुलिस रख रही जवानों की डिजिटल गतिविधियों पर कड़ी नजर…

पंकज झा ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पूर्व में संसद परिसर में टीएमसी नेता कल्याण बैनर्जी द्वारा की गई मिमिक्री का मोबाइल से वीडियो बनाते राहुल गांधी की वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ झा ने कहा कि आज कांग्रेस कह रही है कि धनखड़ का इस्तीफा अस्वीकार कर उन्हें पद पर बने रहना चाहिए. इसी कांग्रेस ने धनखड़ पर महाभियोग लगाने की कोशिश की थी. शायद इतना अपमान पहली बार हुआ होगा उपराष्ट्रपति पद का.
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने आरोप लगाया कि इसी तरह स्वास्थ्य मामले को लेकर जिस तरह कांग्रेस आज अफवाह फैलाने की घृणित कोशिश कर रही है, उसी कांग्रेस ने संसद परिसर में ही इस तरह मिमिक्री कर उपराष्ट्रपति की बॉडी शेमिंग की थी, उनकी शारीरिक स्थिति का मजाक उड़ाया था. और राहुल गांधी अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाते हुए खिलखिला रहे थे. क्या ही कहें! शर्मनाक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें