नई दिल्ली। आज वाणिज्य भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की स्थापना की मांग रखी, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को गति मिल सके। इसके अलावा, कोरबा, बिलासपुर और रायपुर को नागपुर औद्योगिक कॉरिडोर से जोड़ने के प्रस्ताव पर भी विचार हुआ।
बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ के विकास प्रस्तावों को जल्द मंजूरी का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एपीडा (APEDA) सर्टिफिकेशन कार्यालय की स्थापना की बात भी सामने आई, जिससे छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादों को वैश्विक पहचान मिल सके और निर्यात में वृद्धि हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H