रायपुर. 15 सालों में विकास कार्यों का लेखा जोखा लेकर जनता के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को प्रदेश में विकास नजर नहीं आता है, उन्होंने कहा यही कारण है कि डेढ़ दशक से कांग्रेस सत्ता से दूर है.

अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को डोंगरगढ़ से हुई. इस यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी कड़ी में बिलासपुर पहुंचे सीएम ने गुरुवार सुबह पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी, इसमें 2400 करोड़ अनुमानित राशि खर्च करेंगे. वहीं 2100 रुपये समर्थन मूल्य का वादा सरकार पूरा करने जा रही है. डॉ रमन सिंह ने कहा अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में अब तक 11 सौ करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है और कांग्रेसी है कि उन्हें विकास नहीं दिखता जो दुर्भाग्य है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बता रही है कि प्रदेश में कितना विकास हुआ. श्री सिंह ने कहा विकास नहीं दिखता इसलिए कांग्रेस 15 वर्षों से सत्ता से बाहर है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा वनवासियों के 20 हजार मामले सरकार लेगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 2022 – 25 नवा छत्तीसगढ़ में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत करने के साथ ही कुछ बड़े निर्णय भी लिए गए है जिनमे बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की बात उन्होंने कही. भाजपा के टिकट घोषणा करने को लेकर सीएम ने कहा – संगठन अपना काम कर रही है, ये मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. मेरा काम लोकार्पण व भूमिपूजन का है. नक्सल समस्या पर बोले सीएम ने कहा  शहरी व ग्रामीण नेटवर्क ध्वस्त हो रहे है.