खटीमा. जिले में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव डॉ. एसएन पांडेय ने बृहस्पतिवार रात दाहढाकी गांव पहुंचकर एक निजी स्कूल में रात्रि चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं. रात्रि चौपाल में 31 गांववासियों की समस्याओं का निस्तारण किया गया.

इस चौपाल में अमरदीप सिंह, गुरमेल सिंह, मेजर चंद, गुरप्रीत सिंह, भुपेंद्र सिंह, गुरपाल सिंह, ओमेन्द सिंह आदि ने दाहढाकी में देहवा और परवीन नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने की मांग की. पांडेय ने अधिकारियों को भूकटाव रोकने और बाढ़ सुरक्षा कार्य स्थायी तौर पर किये जाने के निर्देश दिए. कुछ गांववासियों ने आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनवाने की मांग की. जिस पर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: देहरादून: पूर्व CM हरीश रावत को अस्पताल में CBI ने थमाया समन, रावत ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

सेवानिवृत्त प्रवक्ता शिव भगवान मिश्रा ने सेवा का अधिकार आयोग से उनके पक्ष में निर्णय आने के बावजूद बीईओ की ओर से निर्णय का अनुपालन न करने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने सीईओ को अनुपालन करवाने के निर्देश दिए. ग्राम वासियों ने दाह-ढाकी को सीधे राज्य की सड़क से जोड़ने की मांग की. उन्होंने नदी पर पुल व सड़क निर्माण की मांग की. सचिव ने लोनिवि, राजस्व व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए.