कपिल तिवारी, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बाढ़ से बुरी तरह से जनजीवन प्रभावित है. कई लोगों के घर बारिश और बाढ़ में ढह गए हैं. हजारों लोगों को राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है. इन हालातों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सुबह ग्वालियर, शिवपुरी जिलों में सड़क मार्ग से रवाना हुए. जहां वे ग्वालियर के डबरा पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम चांदपुर का दौरा किया. सीएम ने गांव के अंदर जाकर स्थिति देखी और लोगों से मुलाकात की.
इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ का कहर जारी, प्रदेश के किन जिलों में कितने गांव हैं प्रभावित? यहां देखिए जिलेवार आंकड़े
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है. इसके अलावा मकान, राशन और मवेशी मरने पर राहत राशि देने की घोषणा की है. सीएम शिवराज ने अपने दौरे के दौरान सिंध पुल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए पुल का भी निरीक्षण किया. जहां उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रही.
इसे भी पढे़ं : आपदा में सियासत: कांग्रेस ने शिवराज पर कसा तंज, कहा- बाढ़ के हालात बनने के समय CM जंगल सफारी कर रहे थे
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ से किसी व्यक्ति के नलकूप और कुंआ नष्ट होने पर 25 हजार रुपए की राशि देने का ऐलान किया है. वहीं बाढ़ में मवेशियों के बहने पर प्रति मवेशी 30 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा छोटे मवेशियों के बहने पर भी 10 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है.
इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावितों के लिए CM ने की बड़ी घोषणा, मवेशी बहने और नलकूप नष्ट होने पर मिलेगा इतना मुआवजा
आपको बता दें कि प्रदेश भर में बाढ़ से 55 हजार 199 कुल जनसंख्या प्रभावित है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से 30 हजार 790 लोगों को बाहर निकाला गया है. कुल 126 राहत कैंप बनाए गए हैं. जिसमें 16 हजार 68 लोगों को रखा गया है.
इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक