हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव एवं राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होने इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर के साथ ही प्रदेश के 36 नगर निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम शिवराज के समक्ष नगरीय विकास एवं आवास विभाग की ओर से स्वच्छता और गार्बेज मैनेजमेंट पर तैयार शार्ट फिल्म का प्रदर्शन किया। उन्होंने एमपी के नए स्वच्छता गान का अवलोकन गया। उन्होंने मध्यप्रदेश के 75 शहरों के बदलाव की कहानियां पुस्तक का डिजिटल विमोचन किया। सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मानक प्रक्रिया किताब का विमोचन भी उन्होंने किया। सीएम ने स्वच्छता सर्वेक्षण इंदौर के 2022 के लोगो का विमोचन किया। कार्यक्रम में ” मैं हूं झोलाधारी इंदौरी” लिखा झोला सीएम और जनप्रतिनिधियों ने पहना। इंदौर के स्वच्छता लोगो- इंदौर लगाएगा स्वच्छता का छक्का। स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन आने पर इंदौर नगर निगम टीम को सीएम ने किया सम्मानित। संभागयुक्त पवन शर्मा, प्रतिभा पाल और संदीप सोनी ने उनके हाथों से सम्मान ग्रहण किया।
स्वच्छता गीत गाने वाले अंकिता और अनुप कैलासिया को सीएम ने किया सम्मानित। देवास को स्वच्छता के क्षेत्र में किये गए नवाचारों के लिए सम्मानित किया। उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए और भोपाल नगर निगम को भी सीएम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में कमिश्नर केवीएस चौधरी मौजूद रहे। इसी तरह मूंदी, होशंगाबाद, बरवाह नगर पालिका/परिषद, खण्डवा, सागर नगर निगम, ग्वालियर, सिंगरौली, बुरहानपुर, धार, राजगढ़ को भी सम्मानित किया। बडनग़र, सिवनी, नौगांव, दमोह, हरदा नगर पालिका को 1 स्टार कचरा मुक्त शहर के लिए सम्मान किया गया।
25 लाख की पुरस्कार राशि दी गई
सीएम शिवराज ने पिपल्यामंडी, सरदापुर, हाटपिपल्या, हर्रई, शाहपुर, गौरवी, मुंगावली नगर परिषद को 1 स्टार कचरा मुक्त शहर के लिए 25 लाख की राशि से सम्मानित किया।
25 से 50 हजार जनसंख्या केटेगरी में तेजी से बढऩे वाले शहर के लिए गाडरवारा नगर पालिका को भी सम्मानित किया।
सीएम ने स्वच्छता कर्मी और चैम्पियंस से संवाद
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने स्वच्छता कर्मी, एनजीओ और स्वच्छता चैम्पियंस से संवाद किया। सबसे पहले देवास से चर्चा की। इसके बाद नगर परिषद मुंदी के सफाई मित्रों से संवाद किया। उन्होंने सागर जिले से सनराज टाऊनशिप के मेम्बर्स से संवाद किया।
सीएम ने कहा इंदौर सिर्फ एमपी नहीं अब पूरे देश की शान है। इंदौर स्वच्छता का छक्का मारेगा। स्वच्छता को इंदौर ने दिल से अपनाया यह हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने इंदौर की जनता को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया। उन्होंने कहा स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का असल अधिकारी इंदौर है। सीएम ने कहा सभी निकायों को इसीलिए इंदौर बुलाया ताकि इंदौर से शिक्षा ले सकें।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ मंच पर मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, ओपीएस भदौरिया, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़ आदि मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक