राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल बाबा शर्म करो, वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, तो क्या आप लगवा रहे हैं? सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगवा रहे हैं और आप केवल भ्रम फैला रहे हो! आपने भ्रम फैलाया, झूठ बोला. जिसके कारण कई लोगों ने वैक्सीन लगवाने से इनकार किया. आपने भ्रम फैला के उनकी ज़िंदगी खतरे में डाली है.

इसे भी पढ़ें ः MP का युवक पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद लौटा घर, पाक पुलिस ने किया था गिरफ्तार, ये है मामला

राहुल गांधी धिक्कार है आप पर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैतूल ज़िले के गांव डुलारिया में ग्रामवासियों से बात की जो भ्रम के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे. उन्हें सरल शब्दों में समझाया और वहां गांव वालों ने वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया. प्रधानमंत्री के भ्रम के बादल दूर भी करते हैं, समझाते भी हैं, वैक्सीन भी लगवा रहे हैं और आप झूठ बोल कर, भ्रम फैला के लोगों की ज़िंदगी खतरे में डाल रहे हैं, संकट में डाल रहे हैं. धिक्कार है आप पर.

इसे भी पढ़ें ः राम जन्मभूमि घोटाले पर बोले पवैया – UP में अल्पसंख्यकों का वोट चाहिए इसलिए उछाल रहे कीचड़

कैबिनेट मंत्री ने भी साधा निशाना

बता दें कि कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. भूपेंद्र सिंह ने कहाकि प्रधानमंत्री ने तो पहले ही देश भर में कोरोना की वैक्सीन पहुंचा चुके हैं. आपकी नींद अब खुल रही है. आप अपने बयान के लिए जिन भाड़े के लोगों पर आश्रित हैं, उन्हें अपनी परछाई से भी दूर रखिये, आपके संक्रमण के असर से वो इसी तरह के फिजूल आरोप लगाते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें ः MP में इन दो जिलों में डेल्टा प्लस पर केंद्र ने जताई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

मन की बात पर राहुल ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया. इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!’ राहुल गांधी के इसी ट्वीट के बाद सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया.

इसे भी पढ़ें ः MP के आदिवासियों से पीएम मोदी ने की मन की बात, वैक्सीन को लेकर दूर किया भ्रम