शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने से गदगद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) चुनाव की टेंशन को भूलकर धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ज्वेलरी शॉप पर पहुंचकर चांदी के सिक्के खरीदे। इसके बाद बर्तन दुकान जाकर पीतल के बर्तन खरीदे। बता दें कि सीएम हर साल धनतेरस के दिन खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचते हैं।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  प्रदेश वासियों को दीवाली और धनतेरस की बधाई दी। सीएम ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। बचाव की जरूरत है। सीएम ने लोगों से की अपील करते हुए कहा कि खरीदारी का पक्का बिल जरूर लें। सरकार का खजाना अभी खाली है। वहीं उपचुनाव के नतीजे को लेकर बोले अभी में चुनाव के मूड में नहीं हूं लेकिन जनता ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए धन्यवाद।