राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। करवाचौथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जुदा अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान को खुद करवा चौथ की कथा सुनाई। इसके बाद साधना सिंह ने विधि विधान से करवा चौथ की पूजा अर्चना की। साधना सिंह ने चांद को अर्ध्य देकर छलनी में दीपक रखकर पति शिवराज सिंह चौहान को देखा। शिवराज सिंह चौहान ने निर्जला व्रत रख रहीं साधना सिंह चौहान को पानी पिलाकर अपनी धर्मपत्नी का व्रत तोड़ा।
बता दें कि हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 24 अक्टूबर को पूरा देश करवा चौथ का त्योहार मनााया गया। सुहागिन महिलाओं ने दिनभर उपवास रहने के बाद रात में छलनी में चांद के साथ पति को देखने के बाद पानी पीकर व्रत तोड़ा।