अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में 23-24 जून को यूथ महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के गांव भाभरा के लिए आज बाइकर्स ग्रुप का दल रवाना हुआ. जिसे सीएम शिवराज सुबह स्मार्ट सिटी पार्क से हरी झंडी दिखाई. 22 जुलाई को अलीराजपुर स्थित शहीद आजाद की जन्मभूमि से कलश में पावन मिट्टी और निर्मल जल को भोपाल स्थित शौर्य स्मारक लाया जाएगा.

एमपी के स्वास्थ्य आयुक्त पर लगा 50 हजार का जुर्माना: हाईकोर्ट ने राशि वेतन से वसूलने के दिए निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला ?

आजादी हमें चांदी की तश्तरी में नहीं मिली- शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि आजादी हमें चांदी की तश्तरी में नहीं मिली है. कई लोगों की ज़िंदगी जेलों में गुज़र गयी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने बोला था की दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे. सबकुछ न्योछावर किया. उनकी 116वी जयंती आ रही है. ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है. हम सब उस भाव का प्रचार करेंगे. हम अपने आप को समर्पित करते हैं. मध्यप्रदेश में सामाजिक नयी क्रांति जिससे प्रदेश आगे जाए. इसलिए यूथ पंचायत होने वाली है. उन्होंने कहा कि लाई हुई माटी को माथे पर लगाकर यूथ पंचायत का आग़ाज़ होगा. विचारों का मंथन होगा. पवित्र काम करते हुए आगे बढ़ाएंगे.

अच्छी खबरः पुलिस अधिकारी-कर्मचारी फोरेंसिक साइंस और पुलिस साइंस की पढ़ाई कर सकेंगे, शासन से पत्र जारी, प्रवेश शुरू

टीकाकरण के महाअभियान का शुभारंभ

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर टीकाकरण का महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरा डोज़ ज़रूर लगावाए. हमने अभियान शुरू कर दिया है. हम प्रदेश में संकल्पित है की सभी लोग डोज़ लगाए. सभी वैक्सीन लगवाए. हम आज इस अभियान की औपचारिक शुभारंभ कर रहे हैं. मैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, धर्मगुरुओं, युवा, खिलाड़ी सबसे अपील करता हूँ कि जागरूकता अभियान चलाइए. सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार करे. तीस सितंबर के पहले 5 करोड़ लोग वैक्सीन लगाए. 27 जुलाई, 3 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर और 28 सितंबर को जनभागीदारी के साथ टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus