कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर वासियों को 74.95 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस (वर्चुअल ) के माध्यम से ग्वालियर में बने संयुक्त राजस्व भवन, जिला पंचायत भवन, वीर सावरकर सरोवर जीर्णोद्धार और  म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया। नवीन जिला पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) ,वर्चुअली केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar),मंत्री प्रद्युमन सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट,मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजदू रहे। 

इसे भी पढ़ेः मुन्नाभाई एमबीबीएस: माइक्रो ब्लूटूथ से चीटिंग करते दो छात्र पकड़ाए, डॉक्टर से कान में फिट करवाया था, जांच के लिए अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कमेटी गठित की 

इस दौरान सीएम ने कहा कि यह ग्वालियर के विकास का स्वर्णिम काल है। इसे हमें और गति देनी है। प्रत्येक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करके नागरिकों को उसका लाभ देने के साथ गांवों का भी भरपूर विकास करना है। ग्वालियर का हर दृष्टिकोण से विकास हो रहा है और हम इसमें कोई कमी रहने भी नहीं देंगे। साथ ही यह आग्रह भी कि ग्वालियर को और बेहतर बनाने के लिए सरकार और समाज मिलकर ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ मनायें और विकास को नई गति दें।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

सीएम ने कहा कि 65 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से तैयार संयुक्त राजस्व भवन से जनता को सुविधा होगी। वहीं 5 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत तैयार वीर सावरकर उद्यान म्यूजिकल फाउंटेन मनोरंजन, आनंद का केंद्र होगा। 3 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत भवन तैयार किया गया। ग्वालियर के विकास के साथ-साथ आर्थिक उन्नति के लिए भी हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। आधारभूत ढांचों के विकास के साथ-साथ हम नागरिकों के जीवन को सरल, सुखद बनाने के लिए संकल्पित हैंं।

इसे भी पढ़ेः भोपाल-इंदौर में घर खरीदने का प्लान कर रहे तो पहले ये खबर पढ़ लें, महंगा होगा सपनों का आशियाना खरीदना, जानिए कितने फीसदी बढ़ेंगे दाम 

सीएम ने कहा कि ग्वालियर अपने मेले के लिए विश्व प्रसिद्ध है। ग्वालियर के विकास में चाहे सड़कों का निर्माण हो, पेयजल की आपूर्ति हो या अधोसंरचना का विकास, हम ग्वालियर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री @nstomar जी, @JM_Scindia जी सहित हम सभी ग्वालियर के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। हम संकल्पित हैं कि विकास की दौड़ में ग्वालियर कभी पीछे न रह जाए। हमेशा नंबर वन रहे। ग्वालियर की अपनी संस्कृति और परंपराएं हैं।

इसे भी पढ़ेः MP TET Exam 2022: प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से, 11 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, MPPEB ने जारी किया नोटिस 

इधर सिंधिया ने कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया। ग्वालियर शहर हुरावाली तिराहा पर लगी है शहीद राणा की प्रतिमा। राणा करगिल युध्द में शहीद हुए थे। सिंधिया ने इस दौरान शहीद राणा की पत्नी यशोदा राणा का भी सम्मान किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus