भोपाल। कानपुर में आठ पुलिस वालों के हत्या के आरोपी विकास दुबे के महाकाल के दर्शन के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है कि उनकी सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है. इसके पहले शिवराज सिंह ने उज्जैन पुलिस को विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए ट्वीट कर बधाई दी थी.
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि मोस्ट वांटेड विकास दुबे के साथ उसके दो साथियों बिट्टू और सुरेश को भी उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि हमने पुलिस को अलर्ट रखा था, मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज चौकस ते, जैसे ही उन्हें संदेह हुआ, उसे दबोच लिया गया.