प्रदीप मालवीय, उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी तेज कर दी है। राष्ट्रीयता के भाव को लेकर उज्जैन में आज से दो दिवसीय सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स (ocial Media Volunteers) महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे।

MP के मुरैना में सुखोई और मिराज विमान क्रैश: आपस में टकराने से हुआ हादसा, रक्षा मंत्री राजनाथ ने अफसरों से ली जानकारी, CM शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

2 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश भर के चुनिंदा सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने फिर झूठे वादे करना शुरू कर दिए हैं और आज से मैं रोजाना कमलनाथ को उनके द्वारा किए गए वादे याद दिलवाऊंगा।

ED के नोटिस पर गोविंद सिंह की PC: नेता प्रतिपक्ष बोले-BJP का एजेंट बनकर काम कर रही ईडी, 11-11 घंटे विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा, मैं कोर्ट जाऊंगा

बाबा महाकाल के किए दर्शन

सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स महाकुंभ का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। इस दौरान सीएम शिवराज बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

बड़ी खबरः सीएम शिवराज ने निवेशकों से निभाया वादा, इन्वेस्टर्स समिट की घोषणाओं के बाद 15 दिन में अध्यादेश जारी, कानूनी अनुमति की जरूरत नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus