शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया है. अस्पताल में कोरोना से निपटने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 को लेकर बनी नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया. एक-एक मशीन को मुख्यमंत्री ने खुद चेक किया. डॉक्टरों और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देशभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं. डेल्टा जैसा असर डाल रहा था, वैसा असर अभी नहीं हैं. लेकिन हमें हर तरह से निपटने को तैयार रहना है. हमें समय रहते सारी व्यवस्था कर लेनी है. आज भी प्रदेश में 77 कोरोना मरीज मिले हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आज यहां पूरे प्रदेश को संदेश देने आया हूं. कोरोना से बचाव के लिए जितने भी व्यवस्थाएं हैं, उन्हें तगड़ा रखना है. हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें. ऐसा न सोचें कि ये वैरिएंट कमजोर है. पिछली बार जो कमी रहे गई है, उसे पूरी करना है. एक महीने के लिए सभी चीजें स्टोर हों. नया वैरिएंट कब खतरनाक हो जाएगा, पता नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी अस्पतालों में चेक करने के लिए निर्देश दिए हैं. दवाई और उपकरणों को स्टोर करने रखना है. किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए. हर दूसरे दिन मैं समीक्षा कर रहा हूं. अभी जिनमें लक्षण है, वो ज्यादा नहीं है, लेकिन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.
सीएम ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन का उपयोग जिनता जरूरी है, उतना ही इस्तेमाल करें. जरूरत न होने पर ऑक्सीजन बंद कर दें. हमीदिया अस्पताल में कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग दी गई है. मुझे यह जानकारी मिली है. हम सब मिलकर इस संकट का मुकाबला कर जनता को सुरक्षित बचाएं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक