भोपाल। रूस और यूक्रेन युद्ध की आहट के बीच अब यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के कई स्टूडेट्स सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएस गृह और संबंधित अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने यूक्रेन की स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा है. इसके साथ ही भारत सरकार से समन्वय बनाकर वहां फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों को निकालने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 21 फरवरी को कहा था कि यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. सरकार की तरफ से छात्रों को घर लाने के लिए हवाई जहाज (प्लेन) की व्यवस्था कराई जा रही है. जल्द ही सभी भारतीयों को सकुशल सुरक्षित भारत लाया जाएगा.
बता दें कि 20 फरवरी को भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन में लगातार बढ़ रहे तनाव और अस्थिरता को देखते हुए जिनका यूक्रेन में रुकना जरूरी नहीं है, उन्हें और सभी भारतीय छात्रों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ देना चाहिए. छात्रों को आपस में संपर्क बनाए रखने को कहा गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक