अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के चौथे कार्यकाल के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर भोपाल में ‘यूथ महापंचायत’ का आयोजन किया गया, जहां पहुंचे सीएम का फूल बरसाकर युवाओं का स्वागत किया. इस दौरान शिवराज ने युवा नीति और मध्यप्रदेश सरकार का पहला युवा पोर्टल लॉंच किया. राज्य युवा पुरस्कार और कई योजनाओं में करोड़ों का लाभ वितरण किया गया. एक जून से युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज मंच पर बैठे अतिथि का स्वागत नहीं होगा. आज श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित करेंगे. आज शहीद दिवस है. 23 मार्च को इन क्रांतिकारियों को फांसी दी थी. ऐसे शायद मारने से पहले प्रार्थना करते थे की हम बार बार देश के लिए पैदा हो. भगत सिंह बिना सोचे फाँसी के फंदे पर चढ़ गए. लेकिन हमारे सेनानियों को हम भूल क्यों गए. शहीद दिवस पर जानबूझकर हमने ये यूथ पंचायत रखी है. स्वामी विवेकानंद हमारी प्रेरणा है. अपने आप को शक्तिहीन मत समझना.

‘मामा’ से सख्त सीएम’ कैसे बने शिवराज: चौथे कार्यकाल के 3 साल पूरे, जानिए ‘नाथ’ की सरकार गिराकर ‘कमल’ ने MP के लिए क्या कुछ किया ?

यूक्रेन में फंसे बच्चे तिरंगा लेकर वापस आए

उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में भारत के बच्चे फँसे सब हाथ में तिरंगा लेकर आए वो सुरक्षित वापिस आए. पीएम मोदी ने अमृत काल में युवाओं को अमृत पीढ़ी कहा है. आप मेरे भांजे भांजी हो. हमने हमारे युवाओं के लिए यूथ पॉलिसी बनाई है. ये केवल कर्मकांड नहीं है. युवाओं की जीवन बदलने का अभियान है. युवा समावेशी हो, सर्वगुण हो हर फील्ड में यही हमारा प्रयास है.

मामा भरेंगे युवाओं की फीस, स्कूल में 5% आरक्षण

सीएम ने कहा कि मैं गंभीरता से कह रहा हूँ कि फ़ीस की चिंता बिलकुल मत करना. तुम्हारा मामा सारी फ़ीस भरवाएगा. मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का स्लैब इनकम का बढ़ाकर छह लाख से आठ लाख बढ़ाता हूँ. अब NEET के रिजल्ट की दो मेरिट लिस्ट बनेगी. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी. सीएम ने एलान करते हुए कहा कि 5% आरक्षण भी सरकारी स्कूल के बच्चों की बनेगी. मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग हिन्दी भाषा में की जाएगी. आने वाले समय में हिन्दी मीडियम की सीटें मेडिकल कॉलेज में रिज़र्व होंगी. तब युवाओं ने कहा कि वी लव मामा. मुख्यमंत्री बोले आई लव मेरे भांजे भांजी.

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का एलान

बेटा बेटी तुम चाहो तो अपना बिज़नेस ख़ुद खड़ा कर सकते हो. उद्यम क्रांति योजना के ज़रिये मामा पैसे देंगे. कई लोग बेरोज़गार है. मैं लेकिन बेरोज़गारी भत्ते का विरोधी हूं. ये बेईमानी है. आज की युवा नीति में जीतने बेरोज़गार है, जिनकी पढ़ाई छूट गई है. उनके लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का सीएम ने एलान किया है. जिनकी पढ़ाई हो गई और चाहते है की पैसा उनके पास आए. हमने तय किया है हर विभाग में उद्योग सर्विस सेक्टर होगा. हम युवाओं को ट्रेनिंग दिलवाने का काम करेंगे. इस दौरान उनको आठ हज़ार रुपए दिया जाएगा. हर क्षेत्र में, बैंकिंग बीमा लेखा, सब में ट्रेनिंग देंगे. हम एक पोर्टल बनाएँगे. ऐसे काम वो सीखेंगे जिनकी इंडस्ट्री को ज़रूरत होगी. कंपनी अलग से पैसे देंगे और हम सरकार की तरफ़ से पैसा देंगे. उसके बाद परमानेंट जॉब मिल जाए, उन्हें कहीं भटकना ना पड़े. एक जून से हम ऐसे युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.

युवा नीति के एलान

प्रदेश के राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन किया जाएगा. अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवा बजट शामिल किया जाएगा. प्रदेश में हर साल खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे. स्कूलों में खेल का पीरियड अनिवार्य करेंगे. हर स्कूल हर गाँव में मैदान बनाया जाएगा. बच्चे नई भाषा सीखना चाहते हैं उनके लिए बेचने का एडवांस कोर्स भी शुरू किए जाएंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज में बहुत नए इनक्यूबेटर शुरू किए जाएंगे. स्टार्टअप पॉलिसी के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के पास नगर इनोवेटिव आइडिया है. तो उन्हें इम्प्लीमेंट करने के लिए फंड चाहिए.

ऐसे बच्चों को फंड्स की दिक़्क़त न हो इसलिए 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा. ट्राइबल म्यूज़ियम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के लिए तीन महीने के फ़ेलोशिप दिलवाई जाएगी. सीखने के लिए पैसा भी दिया जाएगा. अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क जमा करना और हर सरकारी परीक्षाओं बच्चे भाग ले सकेंगे. अगर इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा, तो मध्य प्रदेश भवन में निःशुल्क रहने की व्यवस्थाएं की जाएंगी.

एक अप्रैल से आहाते होंगे बंद

एक अप्रैल से सभी आहाते पर बंद कर दिए जाएंगे. अगर कही फिर मैं सड़क पर बैठकर पीने की कोशिश की है, तो पुलिस से डंडे बजवाऊँगा. सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि भोपाल के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, में भी ग्लोबल स्किल पार्क बनेंगे, रोजगार मिलना सुनिश्चित किया जाएगा.

युवा नीति एक नज़र में

  • CM ने युवाओं के अलग-अलग संगठन और समूह से चर्चा कर युवा नीति के लिए सुझाव मांगे.
  • भाजपा युवा मोर्चा ने मप्र के 57 संगठनात्मक जिलों के 1043 मंडलों के 8978 युवाओं के सुझाव CM को दिए.
    किसान, इंजीनियर, सीए, टीचर, वकील, डॉक्टर, युवा उद्यमी आदि ने स्पोर्ट्स, महिला सुरक्षा, एग्रीकल्चर फील्ड, एजुकेशनल फील्ड, आर्ट एंड कल्चर सेक्टर में सुझाव दिए.
  • इस इंटिग्रेटेड सिस्टम में पढ़ाई से लेकर स्किल डेवलपमेंट, वोकेशनल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए बिना बाधा मदद मिलेगी.
  • सरकार हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को उनके इंट्रेस्ट के हिसाब से हायर एजुकेशन के सब्जेक्ट सिलेक्शन से लेकर करियर की प्लानिंग के लिए गाइडेंस दिलाएगी.
  • सरकारी योजनाओं से लोन और सब्सिडी दिलाने के लिए इंटिग्रेटेड सिस्टम बनाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus