भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को सुबह 9 बजे प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं तो हाथ ठेला लेकर निकला था, लेकिन खिलौनों से ट्रक भर गए. अनेक प्रकार की सामग्री आ गई. लाखों रुपए के चेक और कमिटमेंट आ गए. मेरा उत्साह और बढ़ गया. इसलिए समाज को आंगनवाड़ी से जोड़ने का अभियान अब एक सामाजिक आंदोलन बन रहा है.

सीएम की मॉर्निंग एक्शन बैठकः शिवराज ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर दिए कड़े निर्देश, कहा- बिजली बिल माफी कैंप में जनप्रतिनिधियों को इन्वॉल्व करें

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आपसे विनम्र अपील करता हूं की आप भी इस अभियान से जुड़िए. आंदोलन से जुड़िए. आप आंगनवाड़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहयोग कर सकते हैं. किसान हैं वो अनाज दे दीजिए. व्यापारी सामग्री दे दीजिए. उद्योगपति, सामाजिक कर्मचारी, अधिकारी अन्य काम में लगे व्यक्ति हैं, जो आपका सामर्थ हो तो उस समर्थ से आंगनवाड़ी में कुछ ना कुछ जरूर दें.

खबर का असरः निकाय चुनाव में दोनों प्रणाली लागू होगी, महापौर के प्रत्यक्ष और पालिका-परिषद के चुनाव होंगे अप्रत्यक्ष, सरकार ने लिया अंतिम फैसला

आप अगर आपका जन्मदिन है, तो आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाएं. आप न जाएं तो वहां दूध, फल, पोषण समग्री भिजवा दें. माता जी-पिताजी की पुण्यस्मृति में आप आंगनवाड़ी में भोजन करा सकते हैं. बच्चों के जन्मदिन पर आप आंगनवाड़ी में सामग्री भेंट कर सकते है. इसलिए मैं, आज आपसे भावुक अपील कर रहा हूं! आंगनवाड़ी से जुड़िए, मतलब अपने बच्चों से जुड़िए, अपने देश के भविष्य से जुड़िए.

एमपी चुनावः निकाय और पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, आरक्षण ने बिगाड़ा नेताओं का खेल, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 जून से प्रदेश प्रवास पर

अगर आप न जा पाएं, तो कोई बात नहीं है. मैं उनसे, आह्वान कर रहा हूं जो बच्चों के लिए समान इक्कठा करने के लिए निकल सकते है, जैसे मैं भोपाल में निकला. मित्रों आप अपने शहर, गांव में निकलिए सामग्री एकत्रित कीजिए। और आंगनवाड़ी में भेंट कीजिए. हर एक नहीं जा सकता, तो हम समान लेने तो जा सकते है. जब मैं, हाथ ठेला लेकर निकल सकता हूं, तब आप भी तो निकल सकते हैं.

आइए! हमारे प्रदेश में संकल्प करें हर बच्चा सम्पूर्ण स्वस्थ होगा कोई अंडर बेट नहीं रहेगा. आंगनवाड़ी में पोषण आहार की कमी नहीं रहेंगी बाकी, आवश्यकता की पूर्ति हम करेंगे समाज करेगा. निकलिए ये आंगनवाड़ी से समाज को जोड़ने का अभियान बच्चों को स्वस्थ शिक्षित और संस्कारित बनाने का महायज्ञ है. आप भी इसमें अपनी आहुति डालिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus