अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर है, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी प्रवासी भारतीय दिवस का इंदौर में उद्घाटन करेंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में नरेंद्र मोदी वर्चुअल उपस्थित होकर संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों, कार्यक्रमों और जनकल्याण की योजनाओं की पीएम मोदी को जानकारी दी. समसामयिक विषयों पर प्रधानमंत्री से सीएम ने चर्चा की. प्रवासी भारतीय दिवस, G-20 समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर भी चर्चा हुई.

कोरोना अपडेटः एमपी में बूस्टर डोज की मांग बढ़ी, दुकानों में सैनिटाइजर और मास्क भी दिखने लगे

मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह आज होगा. खेल के क्षेत्र में एमपी का नाम रोशन करने वालो का सम्मान होगा. एकलव्य, विक्रम विश्वामित्र, प्रभाष जोशी और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार वितरण होगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे. रवींद्र भवन में शाम 6 बजे कार्यक्रम में वर्ष 2020 के खेल प्रतिभाओं का सम्मान होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus