शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे. जहां होली की शुभकामनाएं दी और पूरे परिवार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच करीब 45 मिनट मुलाकात हुई. जब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि आज ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निवास पहुंचा. गुजिया खाई, चाय भी पी, गले भी मिले और बातचीत की गहन चिंतन किया गया. आज मिलने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था. त्योहार के उद्देश्य से मिले थे.

बेटी की परेशानी सुनने कार से उतरे सीएम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार मज़बूती के साथ काम कर रही है. अमित भाई भी आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर एक बेटी ने CM शिवराज से गुहार लगाई. जिस पर बेटी के लिए मुख्यमंत्री कार से उतरे. सीएम शिवराज को लड़की ने अपनी परेशानी बताई. मुख्यमंत्री ने आश्वासन जल्द है कि जल्द समस्या का निराकरण होगा.

बड़े भाई और मुखिया के नाते मिले- वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई के नाते और हमारे मुखिया होने के नाते आए. समय समय पर उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहता है. होली के पावन पर्व पर कल रंग बिरंगी होली खेल रहे थे. एक मुख्यमंत्री के साथ स्नेह और आशीर्वाद मिला है. बड़े भाई के नाते से वो हमेशा बना रहता है. इसलिए इस आपाधापी के समय में आज पधारे थे. उन्होंने आशीर्वाद भी दिया है, गुझिया भी खाया.

विफलताओं का आरोप लगाते हुए आंदोलन करेगी कांग्रेस: BJP ने कसा तंज, प्रवक्ता सलूजा ने ट्विटर पर लिखा- आदोलन किसका- कांग्रेस का, कमलनाथ का, विधायक दल का या जीतू पटवारी का…?

दिग्विजय सिंह के दौरे पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला

दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि सही बात है. कुछ न कुछ करना ही पड़ेगा. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अकेले विंध्य के सभी जगह का दौरा करें, क्योंकि पिछली बार हम 34 में से लगभग 30 सीटें जीते थे. अब दिग्विजय सिंह का दौरा और गहराई से हो तो जो चार बची है, वो भी जीतेंगे. इसलिए भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है. संगठन की ताक़त के बल पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व जो जनता का विश्वास है. गरीबों के जीवन को बदलने का अभियान और नई संस्कृति भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुई है. उस पर विश्वास करते हैं.

लंदन में राहुल के RSS बयान पर बिफरे CM शिवराज: कहा- उनकी बचकानी बातों से देश का सिर शर्म से नीचे झुक गया, जो कहना है देश में कहें

प्रदेश और केंद्र में दोबारा बनेगी बीजेपी सरकार

उन्होंने कहा कि कौन दौरे करेगा कौन नहीं करेगा, इससे भारतीय जनता पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता है. नॉर्थ ईस्ट से लेकर देश के कोने कोने में आज भारतीय जनता का नाम है. भारत के मान सम्मान के साथ हर व्यक्ति का जीवन स्तर ऊँचा कैसे होगा, इस परिणाम में जुटी है. 2023-24 में भी दोबारा प्रदेश और केंद्र में बीजेपी सरकार आ रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus