शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में आज सुबह 10 बजे बीजेपी (BJP) चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में पांच विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ( MP CM Shivraj Singh Chouhan) शामिल होंगे। बैठक में पांच राज्यों के चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections) समेत पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में उच्च स्तरीय बैठक पिछले दो दिन से लगातार चल रही है। 

इसे भी पढ़ेः मप्र में कोरोना का कहर जारी: ग्वालियर और जबलपुर में 1-1 मरीज की मौत, इंदौर में 1104 और भोपाल में 863 संक्रमित, देखिए बाकी जिलों का हाल

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी नेता राधामोहन सिंह, सुनील बंसल, संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज और संजीव चौरसिया भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ेः नेताजी ये ठीक नहीं! पत्नी और पिता कोरोना संक्रमित, बीजेपी नेता मंच पर मंत्री, विधायक और कलेक्टर के बीच बैठकर खा रहे काजू

साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक ( corona review meeting) भी करेंगे। बैठक में सभी राज्य़ों के सीएम शामिल होंगे। बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदमों पर चर्चा करेंगे। साथ ही स्थिति की जानकारी लेंगे। सीएम शिवराज दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वैक्सीनेशन की समीक्षा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus