भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1104 नए मामले सामने आए हैं. भोपाल में 863 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ग्वालियर में 584 और 277 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. ग्वालियर और जबलपुर में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है.

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने 10394 सैम्पल्स की जांच की थी, जिसमें 1104 कोरोना मरीज मिले हैं. हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की 5620 है. हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 309 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. भोपाल में 863 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 3 हजार के पार राजधानी में एक्टिव मरीज है. ग्वालियर जिले में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. 24 घंटे में रिकॉर्ड 584 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.

नेताजी ये ठीक नहीं! पत्नी और पिता कोरोना संक्रमित, बीजेपी नेता मंच पर मंत्री, विधायक और कलेक्टर के बीच बैठकर खा रहे काजू

जबलपुर जिले में भी एक मरीज ने दम तोड़ा है. 24 घंटे में 277 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आज 71 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 5350 लोगों का सैंपल लिया गया था. शहर में 1327 कोरोना के एक्टिव मरीज है. बालाघाट जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव आए है.

BREAKING: मां और बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, बंद कमरे में मिली लहूलुहान लाश, शक की सुई फरार पति पर

शहडोल में कोरोना के चार दिनों 72 नए मामले सामने चुके हैं. 144 एक्टिव केस है. अनूपपुर में 8 संक्रमित केस मिले हैं. जिले में एक्टिव केस76 है. सागर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 133 हैं. बड़वानी जिले में 17 मरीज, छतरपुर जिले में 28 मरीज, सिवनी जिले में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 63 है.

आरोपी को पुलिस देर रही VIP ट्रीटमेंट! अमित खंपरिया की अस्पताल में फोन पर बात करते और टहलते हुए फोटो वायरल, एक दिन पहले सुरक्षा में तैनात ASI की भी हुई थी मौत

इटारसी में 5 कोरोना मरीज मिले है. 34 सक्रिय मरीज है. खरगोन जिले में 8 मरीज, छिंदवाड़ा में 20 मरीज, अलीराजपुर में 5, दतिया में  51 कोरोना मरीज मिले और एक्टिव केस 167 है. खंडवा में आज 19 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या 144 हुई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus