अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा के पंधाना तहसील में जनजातीय क्रांतिवीर टंट्या मामा के पैतृक गांव बड़ौदा अहिर पहुंचेंगे। बड़ौदा अहिर से जनजातीय गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। पंधाना से आदिवासी विधायक राम दांगोंरे के नेतृत्व में आसपास के क्षेत्रों में गौरव यात्रा घूमेगी। 4 दिसंबर को यात्रा का समापन समापन होगा। यात्रा अलग अलग जनजातीय क्षेत्रों में निकाली जा रही है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बैंगलुरू में निवेशकों से चर्चा करेंगे। सीएम आज शाम 7.30 बजे बैंगलुरू पहुंचेंगे। सीएम 24 नवम्बर को निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सीईओ राउण्ड टेबल मीटिंग में आईटी, आईटीएस, बीपीओ, ईएसडीएम सेक्टर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। “इन्वेस्टमेंट अपोर्चुनिटीज इन म.प्र.” विषय पर सेशन होगा।
सीएम इन्टरएक्टिव सेक्शन में “निवेश के लिये आदर्श प्रदेश म.प्र.”की जानकारी देंगे। सीईओ राउण्ड टेबल मीटिंग भी करेंगे। टेक्सटाइल और गारमेंट मेन्युफेक्चरिंग कम्पनीज के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सीएम 24 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे।
एमपी में रहने वाले गुजरात के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान करने की सुविधा मिलेगी। मतदान के लिए गुजरात जाने पर मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश ने आदेश जारी किये है। मध्यप्रदेश में निवासरत गुजरात के नागरिक मतदान से वंचित न रहें इसलिये मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश दिए गए हैं। गुजरात में दो चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे।पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
Read More: 2 पार्षदों को अयोग्य घोषित करने की मांग: CMO ने कलेक्टर को लिखा पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक