सदफ हामिद, भोपाल। देश आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती मना रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्व पीएम को याद किया। सीएम शिवराज ( CM Shivraj) शौर्य स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने उनकी कविता भी लोगों को सुनाई।
आज भोपाल के शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय #AtalBihariVajpayee जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन किया। अटल जी शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने वाले अनूठे नेता थे। #AtalJiAmarRahen #SushanDiwas pic.twitter.com/3sjv2vl1r7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 25, 2021
इस अवसर पर पीएम को याद करते हुए सीएम ने कहा कि- अटल अजात शत्रु,अटल हर दिल अजीज… आज अटल जी के बिना संसद सूनी लगती है। विषय कोई भी हो हंगामा कैसा हो, शोर शराबे में सदन डूब जाता था। लेकिन जब अटल जी संसद में खड़े होते थे पिन ड्राप साईलेन्स हो जाता था, बीजेपी के कट्टर विरोधी भी सुनते थे, अटल जी की विरोधी भी तारीफ करते थे। मेरा सौभाग्य उनके साथ काम करने का मौका मिला।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. #AtalBihariVajpayee जी की जयंती #SushasanDiwas पर उनके चरणों में नमन। #AtalJiAmarRahen pic.twitter.com/in3wsblTdV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2021
सीएम ने कहा कि अटल सहज और सरल थे। सबको प्रेम करते थे। दुनिया के अनेकों मुद्दे पर नेतृत्व किया। मुझे यह कहते हुए गर्व है परमाणु शक्ति भारत उनके नेतृत्व में बनाया। अमेरिका ने भी आंखें दिखाई लेकिन पोखरन में परमाणु विस्फोट कर दुनियां को चेतावनी दी कि भारत अब किसी के सामने झुकेगा नहीं। दुनिया को सर्वश्रेष्ठ स्ट्रक्चर दिया। कई बार मन में निराशा अति है तो उनकी कविता आशा भर देती है। इस दौरान सीएम ने अटल जी की कविता भी लोगों को सुनाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक