सदफ हामिद, भोपाल। देश आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती मना रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्व पीएम को याद किया। सीएम शिवराज ( CM Shivraj)  शौर्य स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने उनकी कविता भी लोगों को सुनाई। 

इसे भी पढ़ेः BREAKING: सीएम शिवराज ने इंडियन इकॉनामिक सम्मेलन का किया शुभारंभ, बोले- आजादी के बाद दूसरे देशों के मॉडल को अपनाना सबसे बड़ी त्रासदी

इस अवसर पर पीएम को याद करते हुए सीएम ने कहा कि- अटल अजात शत्रु,अटल हर दिल अजीज… आज अटल जी के बिना संसद सूनी लगती है। विषय कोई भी हो हंगामा कैसा हो, शोर शराबे में सदन डूब जाता था। लेकिन जब अटल जी संसद में खड़े होते थे पिन ड्राप साईलेन्स हो जाता था, बीजेपी के कट्टर विरोधी भी सुनते थे, अटल जी की विरोधी भी तारीफ करते थे। मेरा सौभाग्य उनके साथ काम करने का मौका मिला।

इसे भी पढ़ेः पंचायत चुनाव और ओबीसी आरक्षण: शिवराज सरकार कराएगी OBC वोटरों की गिनती, 7 जनवरी तक सभी कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट, इधर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया विरोध

सीएम ने कहा कि अटल सहज और सरल थे। सबको प्रेम करते थे। दुनिया के अनेकों मुद्दे पर नेतृत्व किया। मुझे यह कहते हुए गर्व है परमाणु शक्ति भारत उनके नेतृत्व में बनाया। अमेरिका ने भी आंखें दिखाई लेकिन पोखरन में परमाणु विस्फोट कर दुनियां को चेतावनी दी कि भारत अब किसी के सामने झुकेगा नहीं। दुनिया को सर्वश्रेष्ठ स्ट्रक्चर दिया। कई बार मन में निराशा अति है तो उनकी कविता आशा भर देती है। इस दौरान सीएम ने  अटल जी की कविता भी लोगों को सुनाई।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: सीएम शिवराज ने इंडियन इकॉनामिक सम्मेलन का किया शुभारंभ, बोले- आजादी के बाद दूसरे देशों के मॉडल को अपनाना सबसे बड़ी त्रासदी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus