गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले गये. इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर EVM मशीन में खराबी की खबरे सामने आई, इनमे से कुछ जगहों पर इन्हें ठीक कर लिया गया तो कहीं पर मशीन को बदलना पड़ा. लेकिन गौरेला नगर पालिका के पूर्व माध्यमिक शाला बूथ क्रमांक 13 में अजीबो गरीब वाक्या हुआ. जहां EVM मशीन पर भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नाम के साथ लगे बटन पर किसी ने काला स्याही नुमा निशान लगा दिया. बावजूद इसके शाम 4 बजे तक यहां वोटिंग चलती रही. जब एजेंट और मतदाताओं ने इस बारे में मतदान कर्मियों को बताया तब जाकर इस बारे में उन्हें जानकारी हुई.

मामले के संज्ञान में आने के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक ने निशान को लेकर भाजपा पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. अमोल पाठक ने कहा- मुझे एजेंट के द्वारा सूचना मिली कि बूथ क्रमांक 13 में जो ईवीएम मशीन है उसके सेकंड नंबर के बटन में भाजपा के प्रत्याशी तोखन साहू का नाम दर्ज था. उस पर काली स्याही का निशान लगा हुआ मिला है. जिसके बाद हमने पीठासीन से इसकी लिखित की, जिसकी पावती भी हमें दी गई है. पीठासीन और सुपरवाइजर ने RO के हस्ताक्षेप के बाद जांच की तो EVM पर निशान लगा हुआ मिला. इसके बाद मौके पर मौजूद पीठसीन अधिकारी ने स्याही लगी EVM को बदलकर दूसरी EVM से मतदान की प्रक्रिया कराई.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक ने बताया कि जो मतदाता वोट देकर बाहर निकल रहे थे उन्होंने भी बताया कि निशान तो सुबह से है और यह घटना करीबन 4 बजे की है. इसका मतलब है 4 बजे तक इस प्रकार से वोटिंग होती रही जिसमें किसी ने संज्ञान नहीं लिया. अमोल पाठक ने इस मामले में बीजेपी पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें हमें भाजपा के लोगों की संलिप्तता नजर रही है.

जांच के बाद कुछ बता पाऊंगा – RO

इस मामले में RO अमित बेक का कहना है कि मामले में लिखित शिकायत मिली है,शिकायत के बाद मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारी ने पहली EVM को बदलकर दूसरी EVM मशीन से मतदान पूरा करा दिया गया है. शिकायत की जांच के बाद आगे कुछ बता पाऊंगा.

परेशान होते नजर आए मतदाता

गौरतलब है कि आज गौरेला नगर पालिका के पूर्व माध्यमिक शाला बूथ क्रमांक 13 में EVM में स्याही लगने की खबर के बाद कुछ समय के लिए मतदान को रोकना पड़ा. इस दौरान मतदाता परेशान होते हुए नजर आए. जब तक दूसरी EVM बदली गई तब तक सभी को इंतज़ार करना पड़ा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H