गर्मियां शुरू होते ही त्वचा से जुड़ी दिक्कते भी शुरू हो जाती हैं. इस मौसम में कई लोगों को एलर्जी और स्किन इंफेक्शन की दिक्कत होने लगती है, लेकिन इन दोनों के अलावा, गर्मियों में सनबर्न की समस्या भी आम हो गई है। खासकर, जिन लोगों की स्किन थोड़ी ज्यादा सेंसेटिव है- उन्हें सनबर्न का खतरा ज्यादा होता है।धूप में थोड़ी देर रहने से ही स्किन पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। सनबर्न से बचने के लिए स्किन का ध्यान रखना जरूरी है। स्किन एक्सपर्ट की मानें को घर में रखी कुछ घरेलू चीजों से सनबर्न की समस्या को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि किचन में रखी किन का इस्तेमाल आप सनबर्न में कर सकते हैं।

बेसन

सनबर्न में बेसन भी काफी फायदेमंद माना जाता है. ये स्किन को गहराई से साफ करता है। इसके साथ ही, ये त्वचा में से डेड सेल्स निकालकर टैन लाइंस को क्लीन करता है। बेसन में गुलाब जल या गाय का दूध मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है।

टमाटर

टमाटर भी स्किन के लिए फायदेमंद माना गया है।इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने का काम करते हैं। टमाटर का इस्तेमाल फेस स्क्रब और टोनर के लिए भी किया जा सकता है। इसके अलावा, टमाटर का फेस मास्क भी बना सकते हैं।

हल्दी

हल्दी न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये स्किन में निखार लाने के साथ-साथ टैनिंग और सनबर्न की दिक्कत को भी दूर करते हैं।इसे फेस मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

खीरे का रस

खीरा खाने से हमारी बॉडी हाइड्रेट रहती है। इसमें नेचुरल कूलिंग गुण पाए जाते हैं, जो सनबर्न की समस्या को दूर करने में काफी मददगार है।खीरे के रस को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही, खीरे के रस का इस्तेमाल फेस मास्क बनाने के लिए भी किया जाता है।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक