सदफ हामिद, भोपाल। सुलोचना रावत को कांग्रेस द्वारा बिकाऊ कहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व क्षमता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएम ने ने सुलोचना रावत की तारीफ करते हुए साफ सुथरी छवि वाला नेता कहा। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सुलोचना परिवार का स्वभाव सेवा का रहा है। कांग्रेस को तकलीफ क्यों हो रही है।

सीएम ने कहा कि कमलनाथ अपना घर देखते नहीं, बिकाऊ की बात करते हैं। वल्लभ भवन में कौन कौन दलाली खाता था ये बताए पहले। सीएम ने कहा कि पंजाब की अच्छी खासी सरकार का इन लोगों ने मिलकर कबाड़ा कर दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भगदड़ मची है।कांग्रेसी दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। सीएम ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि- क्या साफ सुथरे लोगों का सम्मान कमलनाथ , दिग्विजय ने किया है ?

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ पर शिवराज का पलटवारः बोले- मैं दुश्मन नहीं हूं, रेस क्यों करूं, हम तोड़ने वाले नहीं जोड़ने वाले लोग हैं

कमलनाथ को शर्म आना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ को शर्म आना चाहिए। वे लोगों का सम्मान करना नहीं जानते हैं। भोपाल से लेकर दिल्ली तक यही चल रहा है। सुलोचना रावत और उनके परिवार पर किसी ने कभी उंगली तक नहीं उठाई।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस का डरः सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस में हलचल तेज, दावेदारों पर रख रही कड़ी नजर