अमृतांशी जोशी, भोपाल। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश में बीजेपी और आरएसएस (RSS) को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि देश में उनकी कोई नहीं सुनता। इसलिए वह (राहुल गांधी) विदेश में जाकर बात कर रहे हैं। ऐसी बचकानी बातों से देश का सिर शर्म से नीचे झुक गया है। बच्चों की तरह जाकर विदेश में रो रहे हैं, जो कहना है देश में जनता के बीच कहें। कांग्रेस का नेतृत्व पराजित हताश और निराश मानसिकता को दर्शाता है।
सीएम ने बताया कि जब मैं वॉशिंगटन गया था तो पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री अंडर अचीवर है, उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन जी थे मैंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री अंडर अचीवर नहीं हो सकता। वह कांग्रेस के नहीं भारत के प्रधानमंत्री हैं।
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसका कारण RSS नामक एक संगठन है। यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने RSS की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की थी।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम शिवराज का हमला
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की कोई देश में बात नहीं सुनता। वह विदेश में जाकर देश के बारे गलत बात करते हैं। प्रधानमंत्री की नीतियों को कोसते हैं। अभी सदन चल रहा था, तब गरीब और किसान की बात नहीं की। अब राजभवन घेरने की बात हमें समझ नहीं आता कि आखिर इस तरह के प्रदर्शन से क्या हासिल होगा ? दरअसल, किसान और जनता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस बड़ा आदोलन करने की तैयारी की है।
MP: खरगोन में टाइगर दिखने से मचा हड़कंप, शिवपुरी में तेंदुआ देख दहशत में आए राहगीर, VIDEO आया सामने
बेमौसम बारिश से हुई फसलों के नुकसान को लेकर कही ये बात
अभी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर सीएम ने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा। नुकसान वाले इलाको का सर्वे हो रहा है। सरकार किसानों के साथ है। सर्वे के बाद राहत राशि दी जाएगी। फसल बीमा का लाभ भी किसानों को दिलाया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक