शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट तैयार करने के लिए 230 बाहरी विधायक भोपाल पहुंचे हैं, जहां उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उनके लिए गाइडलाइन तय की गई. विधायकों के प्रशिक्षण के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास, जन कल्याण और गरीब कल्याण को लेकर आम जनता के बीच जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक उत्साह की लहर है. कल फिर अमित शाह आएंगे और प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. सरकार की योजनाओं और विकास के मुद्दे शामिल रहेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं स्वागत करने आया था. हमारे विधायक साथियों का जो अलग-अलग विधानसभा सीटों में पार्टी के लिए जाने वाले हैं. यह सारे विधायक अलग-अलग विधानसभा सीटों में जाएंगे. इससे हमारे चुनाव अभियान को और बल मिलेगा. कांग्रेस वाले बस देखते रहे हम क्या करने वाले हैं वो बौखला गए हैं.

CM शिवराज ने सुभाष चंद्र बनर्जी की मूर्ति का किया अनावरण: बोले- यह मेरा सौभाग्य, मुझे ऐसे महान नेता की मूर्ती का अनावरण करने का मौका मिला

दवाब में न आएं, जो सही हो वही बताएं

बीजेपी की बैठक में बाहर से आए 230 विधायकों की विधानसभा की रिपोर्ट तैयार करने के लिए गाइडलाइन तय की गई है. उनसे साफ-साफ कहा गया है कि विधानसभाओं में किसी के प्रभाव में नहीं आना है. किसी के दवाब में नहीं आना है. जो सही स्थिति हो वही बताना है. हर बिंदू कागज पर लिखित होना चाहिए. क्षेत्र में विधायक बनकर नहीं कार्यकर्ता बनकर बात करें. मुलाकातों की सूची में निष्पक्ष लोगों के नाम जरूर हों. बीजेपी कार्यकर्ताओं से बराबरी से बैठकर बात करें.

विधानसभाओं में सांसद की स्थिति भी देखें विधायक

इसके अलावा बैठक में विधायकों को एक और जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभाओं में सांसद की स्थिति भी देखने कहा गया है. उस विधानसभा में सांसद कितने मजबूत ये देखकर भी आना है. 2023 के साथ 2024 की तैयारियों की भी रिपोर्ट बनाएं. 29 अगस्त से पहले विधायकों को रिपोर्ट सौंपनी होगी. यह रिपोर्ट सीधे अमित शाह को सौंपी जाएगी.

MP में 230 बाहरी विधायकों का डेरा: विधानसभाओं का चप्पा-चप्पा नापेंगे, हार्दिक पटेल बोले- जमीनी नब्ज को पहचान कर शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे

एमपी के विधायक और बाहरी विधायकों का गणित और काम

बाहरी विधायक देखेंगे कि मौजूदा विधायकों की स्थिति क्या है ? विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी कितनी है, इसे कैसे दूर किया जा सकता है. अन्य कौन-कौन और दावेदार हैं. जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के मंडलों के अध्यक्षों का भी फीडबैक लेंगे. हारी सीट हथियाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए ? भीतरघात की स्थिति समझेंगे, ऐसे दावेदारों की ताकत व कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी. दूसरे दलों से आए नेताओं को लेकर अलग से रिपोर्ट तैयार होगी. गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के सभी विधायक हैं. 20 से 26 अगस्त तक सभी विधानसभा का दौरा करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus