अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय शहडोल दौरे पर पहुंचे. सीएम ने गांधी चौराहे पर आयोजित नगरीय निकाय चुनाव के आम सभा को संबोधित किया. शिवराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इतिहास को दोहराया. उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश का विभाजन कर हिंदुस्तान को तोड़ने का अपराध और पाप किया था.

Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन, सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कोटमा ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में कहा कि शहडोल में जीतने विकास के कार्य हुए हैं, वो बीजेपी ने किया है. कांग्रेस सिर्फ तोड़ने का काम करती है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. सीएम ने गांधी चौराहे में आयोजित नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम सभा को भी संबोधित किया.

अच्छी खबरः रिक्त पदों पर एक लाख भर्तियों के लिए सरकार जुटा रही जानकारी, शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा 45 हजार पद रिक्त, लंपी वायरस को लेकर शासन अलर्ट मोड पर, सीएम ने बुलाई बैठक

शिवराज ने मंच से कहा कि राहुल बाबा भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे, जबकि भारत को तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया था. आजादी के समय 1947 में भारत देश के विभाजन के पक्ष में नहीं था, लेकिन जल्दी सत्ता प्राप्त करने की चाह में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश का विभाजन स्वीकार कर हिंदुस्तान को तोड़ने का अपराध और पाप किया था. कश्मीर में धारा 370 भी कांग्रेस ने ही लगाया था. कश्मीर में धारा 370 लगाकर कश्मीर को भारत के साथ समरस नहीं होने देने का पाप किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus