भोपाल। ‘भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं’ वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर जंग छिड़ गई है. सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी हमलावर हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है. खुद को भगवान मान रहे हो. चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने भी हमला बोला है.

क्या श्राप देना आपकी मोहब्बत की दुकान है- सीएम

सुरजेवाला के बयान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है. बीजेपी के वोट देने वालों को राक्षस बता रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है. यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है. हम जनता के पुजारी हैं, आप तो श्राप भी दे रहे हो. यानी खुद को भगवान मान रहे हो. क्या यही आपकी मोहब्बत की दुकान है ?

कांग्रेस के संस्कार और परिपाटी का परिचय-विश्वास सारंग

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जनता अब इन्हें श्राप देगी. कांग्रेस के संस्कार और परिपाटी का परिचय दिया गया है. नेहरू परिवार ने हर समय जनता का अपमान किया है. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी ने अपमान किया है. राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने अपमान किया है. अपने परिवार को संविधान के ऊपर मानते आए हैं.

MP में दलबदल का खेल जारी: टिकट बंटवारे के बाद बगावत, बसपा और सपा के नेता कांग्रेस में शामिल

सुरजेवाला ने जो कहा, वह कांग्रेस की संस्कृति- मंत्री भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सुरजेवाला ने जो कहा है, वह कांग्रेस की संस्कृति है. राहुल गांधी कभी रावण कहते हैं, सुरजेवाला राक्षस कहते हैं. सत्ता न मिलने से कांग्रेस कुंठित हो गई है. कांग्रेस के नेताओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

बचाव में उतरी कांग्रेस

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बचाव किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे का कहना है कि भाजपा नेताओं ने रणदीप सुरजेवाला के बयान का गलत मतलब निकाला है. भाजपा सरकारों की प्रवृत्ति को लेकर सुरजेवाला ने बयान दिया था. भाजपा सरकारों में हो रहे घोटाले को राक्षस नहीं कहेंगे, तो क्या कहेंगे ?

MP में 50% कमीशन की सियासत पर मायावती की एंट्री: बोलीं- BJP ही नहीं कांग्रेस के राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

सुरजेवाला ने क्या बयान दिया है ?

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हरियाणा में विवादित बयान देते हुए कहा कि ये राक्षसों, भाजपा-जजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग. भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं. सुरजेवाला ने कहा कि करनाल में 17 से 18 किलोमीटर चिलचिलाती गर्मी में जहां लोग बेहोश हो रहे थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus