शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में 50 फीसदी कमीशन वाले ट्वीट को लेकर सियासत गरमाई हुई है. अब मामले में यूपी की पूर्व सीएम मायावती की एंट्री हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस और बीजेपी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है. मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है. मायावती ने तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अपने बूते चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को भरोसा है की वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी.

MP में 50% कमीशन मामले में गरमाई सियासत: प्रियंका-कमलनाथ के खिलाफ भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत 41 जिलों में FIR, सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित ? ऐसा क्यों ?

50% कमीशन मामले में प्रियंका गांधी-कमलनाथ के खिलाफ शिकायत: विश्वास सारंग बोले- चुनाव आते ही कांग्रेस ले रही झूठ का सहारा, मंत्री प्रद्युमन ने कहा- कोई प्रमाण है तो लेकर आए

भाजपा-शासित मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: 14 अगस्त को बीजेपी ने बताया काला दिन, पीएम मोदी, सीएम शिवराज, वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कही ये बात

बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है. जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं. पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus