अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप पर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने क्राइम ब्रांच में एमपी नगर में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है। स्वास्थ्य चिकित्सा विश्वास सारंग ने कहा कि मप्र में चुनाव आते ही कांग्रेस झूठ का सहारा ले रही है। तो मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास कोई प्रमाण है तो लेकर आए।

बीजेपी ने प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत फर्जी पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर शेयर करने वाले कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत प्रदेश पदाधिकारी ने ज्ञापन सौंपा।

चुनाव आते ही झूठ का सहारा ले रही कांग्रेस

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ना कोई संगठन, ना कोई व्यक्ति, ना कोई घटना फिर भी कांग्रेस सोशल मीडिया पर झूठ परोस रही है। विश्वास सारंग ने आगे कहा कि, मप्र में चुनाव आते ही कांग्रेस रोज झूठ का सहारा ले रही है। विश्वास सारंग ने कहा कि पत्र में दिया गया संघठन, व्यक्ति और पता भी फर्जी है। कांग्रेस और कमलनाथ केवल झूठ-फरेब का सहारा लेकर मप्र में जनता को गुमराह करना चाहते हैं।

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना: 50 फीसदी कमीशन वाले ट्वीट पर नरोत्तम बोले- झूठ की राजनीति, खुलासा करे नहीं तो कार्रवाई के विकल्प खुले है 

सरकार पर 50% कमीशन के संगीन आरोप लगाने वाले कथित लेटर के बाद से MP की सियासत उबाल पर है। इस कथित लेटर को ग्वालियर के बसंत विहार कॉलोनी लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का बताया गया है। बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला कर रही है।

कांग्रेस के पास कोई प्रमाण है तो लेकर दिखाए- प्रद्युमन सिंह

प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी कांग्रेस पर करारा जुबानी हमला किया है। प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि, शायद कांग्रेस को अपना समय याद आ गया है जब रुपया दिल्ली से आता था और 85 पैसे का कमीशन बीच मे खा लिया जाता था। प्रद्युमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहले 85 प्रतिशत परसेंटेज खाती थी।

MP में 50% कमीशनः कमलनाथ बोले- भ्रष्टाचार के हजारों मामले, किन-किन पर केस करेगी बीजेपी, अरुण यादव ने कहा- घोटाले का गढ़ बन गया एमपी

प्रद्युमन सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने भी यही कहा था, वह 85 पैसा कहा जाता था वह परसेंटेज काज जाता था, लाखों करोड़ों के घोटाले किस शासनकाल में हुए सभी को पता है। सिर्फ कमीशन की बात करना कुछ भी कह देना बहुत आसान होता है। प्रद्युमन सिंह ने कहा अगर कांग्रेस के पास कोई प्रमाण है तो लेकर आए। हमारी सरकार दोषियों भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़े से कदम उठाती है और आगे भी जारी रखेगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल लाने वाले कथित लेटर को लेकर जांच एजेंसियां भी जुट गई है। फर्म एंड सोसायटी दफ्तर से इस संबंध में जानकारी भी ली जा रही है साथ ही जिस बसंत विहार कॉलोनी का एड्रेस लेटर पर दर्शाया गया है वहां भी कथित संस्था की खोजबीन की जा रही है।

बड़ी खबरः कांग्रेस के 50% कमीशन वाले ट्वीट पर बवाल, प्रियंका सहित ट्वीट करने वाले के खिलाफ BJP कराएगी FIR, कांग्रेस का पलटवार- हम जेल जाने को तैयार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus