समीर शेख,बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली में आज लाड़ली बहना महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां सीएम शिवराज पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए. उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. महिलाओं के लिए गायक बने शिवराज ने मंच से ‘फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों ने मेरी बहना है’ गाना गाया. स्टेज पर चहलकदमी करते हुए भाषण दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करके मेरा जीवन सफल हो गया. बेटियों को कोख में मारे जाने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बेटियों को मारोगे तो बहुए कहां से लाओगे.

सीएम ने पंडाल में उपस्थित महिलाओं को लेकर चलाए जाने वाली लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना योजना तक की जानकारी दी. वृद्धा पेंशन की भी जानकारी दी. वही नई शराब नीति में आहाते बंद किए जाने का भी जिक्र किया. जिले के प्रत्येक नगर परिषद को दो करोड़ रुपए देने और निवासी- पानसेमल क्षेत्र में नर्मदा जल के लिए सर्वे सहित कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने 371 करोड़ 25 लाख रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया. इसमें 221 करोड़ 72 लाख रूपये के 9 कार्यों का भूमि-पूजन और 149 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत के 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना में हितलाभ वितरण भी किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है और जनता की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है. बहनों की तरक्की में देश की तरक्की है. बहने आगे बढ़ेगी तो परिवार आगे बढ़ेगा, परिवार आगे बढ़ेगा तो समाज आगे बढ़ेगा और समाज आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. सरकार बहनों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने प्रदेश की सभी बहनों का आह्वान करते हुए कहा कि सब मिल कर कार्य करें और मध्यप्रदेश में एक नई सामाजिक क्रांति से नया जमाना लेकर आये. गरीबी दूर करें, बच्चों को पढ़ाये और सभी को आगे बढ़ाये.

MP: संघ के फीडबैक के बाद CM शिवराज ने कल बुलाई मंत्रियों की बैठक, बीजेपी दफ्तर में होगी मीटिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश की सभी बहनों का सगा भाई हूँ. मैं उनकी जिंदगी में दुख नहीं रहने दूंगा. मैंने बचपन से बहनों के प्रति अन्याय और भेदभाव देखा और इसे दूर करना अपनी जिंदगी का मकसद बनाया. आज प्रदेश में बहनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित हैं, जिनसे उनकी जिंदगी में व्यापक बदलाव आया है. आज मैं अपनी जिंदगी को धन्य और सफल महसूस कर रहा हूँ, क्योंकि मैं अपनी बहनों के लिए कुछ कर पा रहा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज बहनें भी सरकार चलाने का काम कर रही हैं. प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकायों में बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिससे वे सरपंच, जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं और सरकार चला रही हैं. पुलिस में भी बहनों को 30 प्रतिशत और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. मकान, जमीन, जायदाद बहन-बेटियों के नाम हो, इसलिए उन्हें रजिस्ट्री स्टांप शुल्क में 2 प्रतिशत छूट दी गई है.

अचानक धार पहुंचे CM शिवराज: सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, दिए 4-4 लाख रुपए

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बरसो से मेरी तमन्ना थी कि मैं प्रदेश की अपनी समस्त बहनों को राखी पर उपहार दूँ. फिर मैंने सोचा कि यह उपहार वर्ष में एक बार ही क्यों हर माह दिया जाए. लाड़ली बहना योजना इसी सोच का परिणाम है, जिसमें बहनों को हर माह 1000 रूपये दिये जायेंगे. योजना में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की 23 से 60 वर्ष की बहनें पात्र होंगी, जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम हो, जमीन 5 एकड़ से कम हो और घर में कोई चार पहिया वाहन न हो. योजना के लिए 30 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे और 10 जून से बहनों के खाते में 1000 रूपये आने लगेंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि हर पात्र बहन का फॉर्म भर जाए, यह सुनिश्चित किया जाए.

मध्यप्रदेश में अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित: कल सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद, बीजेपी प्रदेश के सभी बूथ पर करेगी कार्यक्रम

पानसेमल में पाइप लाइन से नर्मदा का जल पहुँचाने के लिए तुरंत सर्वे करवाया जाएगा. उन्होंने प्रदेश की हर नगर पंचायत को विकास के लिए 2 करोड़ रूपए अतिरिक्त रूप से दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि काजल माता सिंचाई परियोजना, सेंधवा लिफ्ट इरीगेशन और पानसेमल लिफ्ट इरीगेशन का कार्य भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने विभिन्न 10 तालाबों के लिये डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिये.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus