राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में निगम मंडलों की सूची पर सीएम शिवराज ने मुहर लगी दी है. निगम मंडलों में नियुक्तियों की सूची कभी भी जारी हो सकती है. विनोद गोटिया पर्यटन निगम के अध्यक्ष बन सकते हैं. एंदल सिंह कंसाना का भी नाम शामिल है. रणवीर जाटव हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष बन सकते हैं.

MP में CM शिवराज की चेतावनी: कहा- कोरोना अभी 8 जिलों में है, लेकिन आगे और बढ़ेगा, अधिकारियों को मिले ये निर्देश

इसके अलावा सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी सूची में नाम है. रघुराज कंसाना को निगम मंडल में जगह भी मिल सकती है. पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया को ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष का जिम्मा मिल सकता है. मंजू दादू मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष होंगी.

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव: सुप्रीम कोर्ट में रिकॉल पिटिशन दाखिल, क्या फिर गलती कर रही सरकार और ओबीसी वर्ग को मिलेगा फायदा ?

इसके साथ ही ग्वालियर से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल को खाद एवं बीज विकास निगम के चेयरमैन का पद मिल सकता है. भाजपा के पूर्व संघठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष बन सकते हैं.

बता दें कि पिछले साल मार्च में सत्ता परिवर्तन हुआ था. तभी से कोरोना काल चल रहा था. इस बीच जिन नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को सरकार बनाने में मदद की, वे मुश्किल में थे, जो उपचुनाव में सफल नहीं हो सके. अब सीएम शिवराज सरकार ने इन नेताओं का भरपूर ध्यान रखा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus