मुरैना. लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम का बड़ा असर हुआ है. पॉलीथिन में अपनी आंतें लपेटकर घूमने वाले जवान को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 लाख रूपये देने की मंजूरी दी है. बता दें कि जवान मनोज तोमर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते घायल हो गया था.

तोमर को 7 गोलियां लगी थी. मनोज तोमर का उचित इलाज नहीं होने से आंतें पेट से बाहर आ गई थी. मामला प्रकाश में आते ही लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘सैनिक मांगे इंसाफ’ की मुहिम चलाई थी. सैनिक से जुड़ा यह संवेदनशील मामला लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से मुरैना के कलेक्टर भास्कर तक पहुंचा.

कलेक्टर ने आज इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की है. यह जानकारी भी मिल रही है कि सीएम ने जवान के इलाज का पूरा खर्चा उठाने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बता दें कि जवान मनोज तोमर को बस्तर के बुर्कापाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 7 गोलियां लगी थी.

यह भी पढ़ें- 

मंत्री जी इस सैनिक को कब मिलेगा इंसाफ: 7 गोली खाने वाला जवान पैसे की तंगी से लड़ रहा जिंदगी की जंग,आंत पालीथिन में लेकर घूमने को मजबूर, मदद कीजिए हुजूर