भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ”कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गई कुर्सी को लेकर थोड़ा सा मज़ाक क्या कर लिया, कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए, चलो मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया”.
बता दें कि आज आनंद संस्थान के एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि ”दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है, कुछ भी स्थायी नहीं है, इसलिए मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है.” चूंकि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए मुख्यमंत्री के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
कमलनाथ ने साधा था निशाना
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा था और कहा था कि ”हकीकत उनकी समझ में आने लगी है. अभी चुनाव में वक्त है, लेकिन शिवराज सिंह अभी से हताश होने लगे हैं”.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 3 विधानसभा चुनावों से भाजपा की सरकार है और इस बार कांग्रेस भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की हरसंभव कोशिश कर रही है.