शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री तेलंगाना सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। सीएम शिवराज (CM Shivraj) हैदराबाद में दोपहर 12 बजे सीएम शिवराज जनसभा को संबोधित करेंगे। 

सीएम शिवराज ने हैदराबाद दौरे की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा कि- आज मैं हैदराबाद आ रहा हूं। तेलंगाना सरकार जिस तरह नागरिकों के साथ भेदभाव और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

@BJP4Telangana

प्रदेश के नागरिकों के हितों तथा लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।

बता दें कि तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (Telangana BJP State President) और करीमनगर सांसद बी संजय कुमार को रविवार की रात उस समय हिरासत में लिया गया, जब उन्होंने राज्य सरकार के आदेश (नंबर 317) के खिलाफ शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘जागरण’ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आदेश से शिक्षकों और अन्य लोगों के तबादलों से उनके हितों को ठेस पहुंची है। तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया था।

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना: ग्वालियर में 142, जबलपुर 92 और सागर में 38 केस, 1 ओमिक्रॉन मरीज डिस्चार्ज, बच्चे, बुजुर्ग और एक ही परिवार के 3 लोग मिले पॉजिटिव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बेजेपी ने पुलिस की कार्रवाई को ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ करार दिया है।

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हताशा में यह कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को दक्षिणी राज्य में न केवल लोकप्रियता मिल रही है बल्कि हाल में उपचुनाव में जीत मिली है इससे राव हताश हो गए हैं। इसे लेकर तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में बीजेपी लगातार कर प्रदर्शन रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus